नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बृहस्पतिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य स्थापना दिवस पर मणिपुर के लोगों को बधाई. भारत को राष्ट्रीय विकास में राज्य के योगदान पर गर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य नवोन्मेष और खेल कूद संबंधी प्रतिभा का गढ़ है. मोदी ने राज्य को उसकी विकास यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं. त्रिपुरा की संस्कृति और लोगों के गर्मजोशी वाले स्वभाव की समूचे भारत में लोग सराहना करते हैं. राज्य ने अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार प्रगति की है. कामना है कि यही भावना कायम रहे.
पढ़े:अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम मोदी ने दी बधाई
मेघालय के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य को भलमनसाहत और भाईचारे की भावना के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मेघालय के युवा रचनात्मक और उद्यमशील हैं. कामना है कि राज्य आगामी दिनों में प्रगति की नयी ऊंचाइयों को छुए.