दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार को हमें नजरबंद रखने के लिए बहाना चाहिए : उमर अब्दुल्ला - जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को याद रखना चाहिए कि वह हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से जिन हथकंडों का वह आज इस्तेमाल कर रही है, उन्हीं का इस्तेमाल भविष्य में उनके खिलाफ हो सकता है.' SC verdict on Article 370, Mehbooba Mufti, PDP chief Mehbooba Mufti)

Omar Abdullah
उमर अब्दुल्ला

By PTI

Published : Dec 9, 2023, 5:09 PM IST

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को आशंका जताई कि अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले कश्मीर में मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के नेताओं को नजरबंद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए महज 'बहाना' चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा कि वह केवल उम्मीद और प्रार्थना कर सकते हैं कि फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में हो.

कुलगाम जिले में जब सोमवार को आने वाले फैसले से पहले अब्दुल्ला से उनकी राय के बारे में संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने कहा, 'उन्हें हमें नजरबंद करने के लिए बहाना चाहिए और उनके पास बहाना है. हमें नहीं पता कि फैसला क्या होगा और यही स्थिति उनकी भी है. अगर वे जानते हैं, तो इसकी जांच होनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'कौन अधिकार से कह सकता है कि क्या होगा? मेरे पास ऐसी कोई मशीनरी या तरीका नहीं है कि आज जान सकूं कि उन पांच माननीय न्यायाधीशों के दिल में क्या है या उन्होंने अपने फैसले में क्या लिखा है.'

अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं केवल आशा और प्रार्थना कर सकता हूं कि निर्णय हमारे पक्ष में हो, लेकिन, न तो मैं यह दावा कर सकता हूं कि सफलता हमारी होगी, न ही कोई और दावा कर सकता है. हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं, इसे आने दीजिए, उसके बाद हम बात करेंगे.' नेशनल कॉन्फ्रेंस की भविष्य की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किंतु-परंतु पर प्रतिक्रिया नहीं देते. उन्होंने कहा, 'फैसला आने दीजिए, हम यहां से भाग नहीं रहे हैं. बाद में हम प्रतिक्रिया देंगे.'

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने के सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'निष्कासन के बाद मोइत्रा ने जब मीडिया से बात की, तब फारूक (अब्दुल्ला) मौजूद थे. हमारा पूरा समर्थन और सहानुभूति उनके साथ है. हमें खेद है कि संसद में उन्हें अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दी गई. यह साबित करता है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस.'

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को याद रखना चाहिए कि वह हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से जिन हथकंडों का वह आज इस्तेमाल कर रही है, उन्हीं का इस्तेमाल भविष्य में उनके खिलाफ हो सकता है.'

पढ़ें:प्रशासन की कार्रवाई से संकेत मिल रहा अनुच्छेद 370 पर SC का फैसला हो सकता है देश हित के खिलाफ : महबूबा मुफ्ती

पढ़ें:जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक : शाह बोले, नेहरू ने ये दो गलतियां नहीं की होतीं तो पीओके हमारा होता

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर और PoK को लेकर गृहमंत्री पर लालू का पलटवार, कहा- 'अभी जो हमले हो रहे हैं, उसके लिए अमित शाह जिम्मेदार'

पढ़ें:जम्मू कश्मीर में पंडित नेहरू की ‘गलतियों’ को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सुधारा : अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details