दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIETT में आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की शुरुआत - प्रयोगशाला की शुरुआत

एनआईईटीटी ने इस साल 25 अप्रैल को राष्ट्र की सेवा में 50 वर्ष पूरे किए. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के तहत दक्षिणी नौसैन्य कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल ए के चावला ने एनआईईटीटी में एक आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस प्रयोगशाला में आधुनिक सुविधाओं के साथ थ्रीडी प्रशिक्षण उपकरण भी हैं.

प्रयोगशाला की शुरुआत
प्रयोगशाला की शुरुआत

By

Published : Jul 26, 2021, 9:48 PM IST

कोच्चि :नौसेना शैक्षिक प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी संस्थान (NIETT) के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के तहत एक आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की शुरुआत की गयी है.

एनआईईटीटी ने इस साल 25 अप्रैल को राष्ट्र की सेवा में 50 वर्ष पूरे किए. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के तहत दक्षिणी नौसैन्य कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल ए के चावला ने एनआईईटीटी में एक आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस प्रयोगशाला में आधुनिक सुविधाओं के साथ थ्रीडी प्रशिक्षण उपकरण भी हैं.

पढ़ें-Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!

एनआईईटीटी भारतीय नौसेना का प्रमुख संस्थान है और अगस्त 1998 में आईएसओ प्रमाणन प्राप्त करने वाली पहली भारतीय नौसेना प्रशिक्षण इकाई है। कार्यक्रम के दौरान, वाइस एडमिरल ने एनआईईटीटी की द्विवार्षिक प्रशिक्षण पत्रिका 'लर्निंग लाउंज' के आठवें अंक का भी विमोचन किया. 'लर्निंग लाउंज' में प्रशिक्षण प्रौद्योगिकियों में उभरते रुझानों पर प्रकाश डाला गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि संस्थान भारतीय नौसेना की सभी शाखाओं के अधिकारियों और नाविकों को प्रशिक्षित करता है. एनआईईटीटी भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना, तटरक्षक और मित्र देशों के अधिकारियों को भी प्रशिक्षित करता है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details