कोच्चि :नौसेना शैक्षिक प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी संस्थान (NIETT) के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के तहत एक आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की शुरुआत की गयी है.
एनआईईटीटी ने इस साल 25 अप्रैल को राष्ट्र की सेवा में 50 वर्ष पूरे किए. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के तहत दक्षिणी नौसैन्य कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल ए के चावला ने एनआईईटीटी में एक आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस प्रयोगशाला में आधुनिक सुविधाओं के साथ थ्रीडी प्रशिक्षण उपकरण भी हैं.
पढ़ें-Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!