बेंगलुरु: चक्रवाती तूफान के असर से बेंगलुरू में भारी बारिश सोमवार को भी जारी रही. बेंगलुरु के दक्षिणी जोन के वीरभद्रेश्वर शहर में भारी बारिश की वजह से मकान गिरने की घटना सामने आई है. यहां रहने वाले गोपाल के घर का सारा सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मोचा साइक्लोन के दौरान उनके घर में कोई नहीं था. जिससे मकान अगल-बगल के अपार्टमेंट के बैरियर के साथ ढह गया, बैरियर के बगल में खड़ी दो कारें कुचल गईं. दुर्घटना में दो अन्य कारें थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं.
दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश से कई घरों में पानी घुस गया. जल बोर्ड का काम चल रहा है जिससे होसकेरेहल्ली में घरों में पानी घुस गया है. दत्तात्रेय नगर, गिरिनगर 12वीं मेन रोड सहित अन्य इलाकों के घरों में सीवरेज का पानी घुस गया है और स्थानीय निवासियों ने निगम के खिलाफ रोष जताया है. बापूजी नगर, बैंक कॉलोनी, शांति नगर और रिचमंड रोड में पोस्ट ऑफिस के पास पेड़ गिर गए हैं, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. मामले की जानकारी होने के बाद निगम के अधिकारियों और पुलिस ने पेड़ों को हटा दिया और यातायात को सुगम बना दिया.