मुंबई : होटल ताज के बाहर खड़ी आईपीएल खिलाड़ियों के लिए रिजर्व बस में मंगलवार रात कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. बस में तोड़फोड़ करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता हैं, जो राज ठाकरे की पार्टी है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को काम नहीं देने के कारण मनसे कार्यकर्ता नाराज थे. जिस बस में तोड़फोड़ की गई है, वह दिल्ली कैपिटल्स की बताई जा रही है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आईपीएल प्रबंधन और सरकार से अनुरोध किया था कि महाराष्ट्र में आईपीएल मैच के दौरान महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों को ट्रांसपोर्ट का जिम्मा दिया जाए. उनके अनुरोध के बावजूद आईपीएल में टीमों ने बस का कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया. इससे नाराज मनसे के संगठन 'मनसे वहाटुक सेना' ने होटल ताज के बाहर खड़ी बसों में मंगलवार रात बसों में तोड़फोड़ की. जबकि इनकी मांग है कि ये लोकल यानी महाराष्ट्र की कंपनी को देना चाहिए.