दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में सोरेन सरकार गिराने की साजिश बेनकाब, झामुमो विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की फिर साजिश रची गई है. इसका खुलासा किया है पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने. उन्होंने धुर्वा थाने में अपने लेटर पैड के जरिए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

jharkhand
jharkhand

By

Published : Oct 19, 2021, 4:09 PM IST

रांची :झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की फिर साजिश रची गई है. इसका खुलासा किया है पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने. उन्होंने धुर्वा थाने में अपने लेटर पैड के जरिए प्राथमिकी दर्ज कराई है. रामदास सोरेन ने आरोप लगाया है कि झामुमो से निष्कासित पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क कर रहे थे. उनके घर पर भी आए थे और पार्टी छोड़ने का प्रलोभन दे रहे थे.

रामदास सोरेन का आरोप है कि रवि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि झामुमो के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और आप अगर पार्टी छोड़ देते हैं तो नई सरकार में मंत्री पद मिलेगा. उनको इसके लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया गया. रामदास सोरेन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि को उसके दायित्वों के खिलाफ आचरण करने के लिए प्रेरित करने और लोकतांत्रिक सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. यह एक आपराधिक मामला है. इसलिए रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज हो गई है.

घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने किया खुलासा.

झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने ETV BHARAT को बताया कि भाजपा के लोगों को यह सरकार हजम नहीं हो रही है. इसलिए आए दिन सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रवि केजरीवाल को पार्टी से हटा दिया गया था. इसलिए वह भी इस साजिश में शामिल हो गए हैं. रामदास सोरेन ने कहा कि पूरे घटना की जानकारी पार्टी आलाकमान को दे दी गई है. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत कब दी थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि PA के मार्फत कई दिन पहले लिखित शिकायत भिजवाई थी, लेकिन तारीख याद नहीं है.

खास बात है कि विधायक रामदास सोरेन की शिकायत पर 12 अक्टूबर को ही प्राथमिकी दर्ज हो गई है. आईपीसी की धारा 120b और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 8 भी लगाई गई है, लेकिन इतनी गंभीर बात कई दिन बाद पब्लिक डोमेन में आई. आईपीसी की धारा 124A , 171E, 120B, 34 और पीसी एक्ट की धारा - 8, 9 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. पूरे मामले की जांच का जिम्मा हटिया के एएसपी विनीत कुमार को दिया गया है.

इसी तरह का मामला 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक और सीएम के करीबी माने जाने वाले जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने भी सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था. उस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है.

पढ़ेंःभारत-पाक टी-20 मैच से पहले गरमाई राजनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details