हैदराबाद : विधायक खरीद-फरोख्त मामले (MLA poaching case) की जांच में कई खुलासे होने लगे हैं. विशेष जांच दल (SIT) ने रामचंद्र भारती, सिम्ह्याजी और नंदकुमार से पूछताछ के दूसरे दिन महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है. गौरतलब है कि इन तीनों को पुलिस ने टीआरएस के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने हैदराबाद के कारोबारी नंदकुमार से कई सवाल किए, जिससे पता चला कि इस घटना के दो दिन पहले वह कई बार दिल्ली के चक्कर खाटे थे.
अधिकारियों ने बार-बार दिल्ली जाने की जरूरत और वहां वह किन-किन लोगों से मिले, इस बारे में पूछताछ की. उनसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई. उन्होंने एक तस्वीर दिखाकर पूछा कि उन्हें उससे इतनी बड़ी रकम क्यों लेनी पड़ी. इस पूछताछ के बीच नंदकुमार ने कोई संतोषजनक जवाब एसआईटी को नहीं दिये, जिसके बाद पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि वह सही जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं, रामचंद्र भारती और सिम्ह्याजी से भी पूछताछ कर जानकारियां हासिल की. रामचंद्र भारती से सेल फोन पर किये चैट डिटेल्स और कंटेक्ट लिस्ट में लोगों के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया.