दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हूं : हेमाराम चौधरी - इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं

हेमाराम चौधरी के इस्तीफे (hemaram chaudhary resignation) के बाद कांग्रेस (Congress) में बवाल मचा था. वहीं अब उन्होंने विधानसभा कमेटी का सभापति बनाया गया है. जिसके बाद हेमाराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस्तीफा वापस लेने के भी मूड में नहीं हूं.

हेमाराम चौधरी
हेमाराम चौधरी

By

Published : Jul 4, 2021, 9:49 PM IST

जयपुर :राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच विधानसभा कमेटी का सभापति बनाने के बाद हेमाराम चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी कोई रजामंदी नहीं ली गई है. हालांकि, अधिकार विधानसभा अध्यक्ष का होता है.

गुड़मालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान में कांग्रेस (Rajasthan Congress) में बयानबाजी का दौर चल रहा है. इससे पार्टी को जबरदस्त तरीके से नुकसान हो रहा है. आलाकमान को तुरंत सियासी घटनाक्रम का समाधान करना चाहिए, जिससे आने वाले समय में पार्टी मजबूत हो सके और होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly elections) में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके.

हेमाराम चौधरी का बयान

नहीं हुआ समस्या का समाधान
उन्होंने पिछले ढाई साल में समस्या के समाधान को लेकर असंतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ढाई साल में समस्याओं का समाधान होना चाहिए था, उस तरीके से हुआ नहीं है. एएनएम भर्ती 2013 (ANM recruitment 2013) से लेकर नरेगा के कामकाज में अभी भी सरकार ढिलाई बरत रही है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

इस्तीफा लेने के मूड में नहीं हूं
हेमाराम चौधरी से पूछा गया कि अब आप का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष स्वीकार करने के मूड में नहीं है. इस पर चौधरी ने कहा कि मैं इस्तीफा वापस लेने के भी मूड में नहीं हूं.

पढ़ें - सपा या बसपा से गठबंधन के बिना कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : लल्लू

क्या है मामला
गौरतलब है कि 18 मई को हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था. उसके बाद से ही हेमाराम चौधरी लगातार विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उन्हें यह कहा गया है कि पूरा लॉकडाउन खुलने के बाद ही उन्हें मिलने का वक्त मिलेगा. वहीं अब हेमाराम चौधरी अपने इस्तीफे पर अडिग नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details