भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग को तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उस बैरिकेडिंग को तोड़ने पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने बैरिकेडिंग को जानबूझकर तोड़ा है. ताकि प्रशासन को ये पता चले कि आम लोगों को कितनी परेशानी होती है.
'जानबूझकर तोड़ा बैरिकेडिंग'
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि जिस स्थान पर बैरिकेडिंग है वहां पर बैरियर लगाया जा सकता था. उस स्थान पर पुलिस कर्मी की तैनाती की जा सकती थी. बैरिकेडिंग से इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित होती है. ये राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने का एक मुख्य सड़क है. सड़क बाधित होने के कारण कई बार इमरजेंसी सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि को 3 किलोमीटर की दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है.