दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में तीन दिन पहले लापता हुए 6 लोगों का सुराग मिला

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कई लोगों के लापता (missing people from warwan in anantnag) होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक लापता हुए कई लोगों के जीवित होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.

anantnag
अनंतनाग में कई लापता

By

Published : Feb 25, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 8:48 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मार्गन टॉप (Anantnag via Margan) की ओर जा रहे छह लोगों के लापता होने की खबर आने के बाद इन लोगों का सुराग मिलने की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक ये लोग किश्तवाड़ जिले के वारवान के मारवाह क्षेत्र के (missing people from warwan) हैं.

जानकारी के मुताबिक जो छह लोग रास्ते से लापता हुए थे, शुक्रवार की सुबह उनका पता चल गया है. समाचार एजेंसी- कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर (केएनओ) ने वारवान के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि सभी छह लोग जीवित हैं. इन लोगों को वारवान के इंशान इलाके में (Inshan area of Warwan) ऊपरी इलाकों में देखा गया. सभी लोग अपने घर लौट रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक वारवान क्षेत्र से पुलिस और स्थानीय लोग भी छह लोगों के जत्थे की ओर बढ़ रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि दो से तीन घंटे के भीतर सभी लोग अपने घरों तक पहुंच जाएंगे. गौरतलब है कि मंगलवार रात नौ बजे से चोईउद्रमन वारवान (Choiudraman Warwan) से लापता हुए छह लोगों की पहचान मुहम्मद अकबर कोका, गुलाम नबी कोका, एजाज अहमद कोका, गुलजार अहमद कोका, मंजूर अहमद कोका और इदरीस अहमद डार के रूप में हुई है.

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में तीन दिन पहले लापता हुए 6 लोगों का सुराग मिला

जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को अनंतनाग के वारवान निवासी वली मोहम्मद ने किश्तवाड़ पुलिस को फोन पर बताया कि उसके रिश्तेदार के अनंतनाग से मार्गनटॉप होते हुए वारवान की ओर जा रहे थे, लेकिन भारी हिमपात के कारण मार्गनटॉप में फंस गए.

पुलिस ने बचाया
इस पर किश्तवाड़ के एसएसपी शफ्कत हुसैन बट्ट ने वारवान थाने के एसएचओ को उनके सुरक्षित रेस्क्यू के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. बयान के मुताबिक 25 फरवरी को कड़ी मशक्कत के बाद किश्तवाड़ पुलिस फंसे हुए व्यक्तियों से मोबाइल फोन पर संपर्क स्थापित करने में सफल रही. एसएसपी किश्तवाड़ ने व्यक्तिगत रूप से सभी लोगों से बात कर उनकी सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में फंसे महाराष्ट्र के 12 पर्यटक, पुलिस ने किया रेस्क्यू

पुलिस ने बताया कि सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं और वारवान की पुलिस पार्टी ने उनका पता लगा लिया है. बर्फ में तीन दिन और तीन रातों तक फंसे रहने के बाद आखिरकार सभी लोग अपने परिजनों के पास पहुंच गए. हालांकि, पुलिस ने किश्तवाड़ की आम जनता से वारवान और मारवाह जैसे संवेदनशील इलाकों में जाने से बचने का अनुरोध किया है. पुलिस के मुताबिक कड़ाके की सर्दी के मौसम में ऐसी सड़कों से बचना चाहिए.

Last Updated : Feb 25, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details