चेन्नई:तमिलनाडु के नागपट्टिनम में एक मंदिर से चुराई गई चोल रानी सेम्बियन महादेवी की मूर्ति वॉशिंगटन डीसी (अमेरिका) में फ्रीर गैलरी ऑफ आर्ट में मिली है. कहा जाता है कि यह मूर्ति करीब 100 साल पहले मंदिर से चोरी हो गई थी. इस मूर्ति को लेकर ई राजेंद्रन नामक व्यक्ति ने 2018 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2015 में उसने अपनी यात्रा के दौरान फ्रीर गैलरी ऑफ आर्ट में सेम्बियन महादेवी की मूर्ति देखी है. वहीं व्यक्ति द्वारा बताए गए विवरण को लेकर कैलाशनाथ स्वामी मंदिर के लोगों ने पुष्टि भी की.
पुलिस ने बताया कि इस उत्कृष्ट कांस्य मूर्ति को 1929 में हागोप केवोर्कियन नामक व्यक्ति से फ्रीर गैलरी ऑफ आर्ट द्वारा खरीदा गया था. हालांकि उसने यह मूर्ति किससे और कैसे हासिल की और कितने में बेची, यह फिलहाल जांच का विषय है. वहीं जब मूर्ति वॉशिंगटन डीसी में देखे जाने की बात सामने आई तो मामला तमिलनाडु पुलिस की आइडल विंग को सौंप दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की पुरालेख शाखा द्वारा कैलाशनाथ स्वामी मंदिर में पत्थर के शिलालेखों पर अंकित गूढ़ाक्षरों को स्पष्ट करवाया गया. साथ ही मंदिर के उन कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई जो करीब 60 वर्षों से अधिक समय से वहां काम कर रहे थे.