दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिस इंडिया दीक्षा सिंह जौनपुर से जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगी

चुनावी मैदान में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्सर अपने हाथ आजमाते रहते हैं. कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐसा देखने को मिला है. यूपी के जौनपुर जिले में इस बार पंचायती चुनाव में मिस इंडिया रनर अप दीक्षा सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

miss India runner up deeksha singh
जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगी मिस इंडिया रनर अप दीक्षा सिंह

By

Published : Apr 3, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 2:59 PM IST

जौनपुर:उत्तर प्रदेश के जौनपुरजिले के चितौना गांव की निवासी दीक्षा सिंह फेमिना मिस इंडिया 2015 की रनर अप रह चुकी हैं. इस बार पंचायती चुनाव में वह अपनी किस्मत आजमा रही हैं. जौनपुर के वार्ड नंबर 26 से दीक्षा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसका एलान उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया है.

उनके पिता जितेंद्र सिंह गोवा में व्यवसाय करते हैं. दीक्षा ने तीसरी कक्षा तक कि पढ़ाई गांव से ही की है. इसके बाद वह बाहर चली गई थीं. यूपी में पंचायत चुनाव की दस्तक के साथ ही दीक्षा वापस लौट आई हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पेश कर सकती हैं दावेदारी

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट इस बार सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर दीक्षा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने में सफल हुईं तो निश्चित रूप से वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी पेश करेंगी.

मॉडलिंग से बटोरी है शोहरत

दीक्षा ने मॉडलिंग के साथ-साथ एल्बम से भी शोहरत बटोरी है. इसके अलावा उन्होंने कई नामी-गिरामी कंपनियों के लिए विज्ञापन भी शूट किया है. बॉलीवुड की फिल्म के लिए उन्होंने लेखन का भी काम किया है. दीक्षा का कहना है कि महानगरों की तरह जौनपुर का भी विकास होना चाहिए. इसी बात को लेकर पंचायती चुनाव में हिस्सा ले रही हैं.

Last Updated : Apr 3, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details