कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से रविवार को नीट यूजी 2022 परीक्षा (NEET UG 2022) के आयोजन में कोटा के बारां रोड स्थित प्रगति स्कूल में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. स्टूडेंट्स ने स्कूल प्रबंधन और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑब्जर्वर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कि उनका प्रश्नपत्र करीब 1 घंटे लेट हो गया था. पहले उन्हें गलत प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट बांट दी गई, जिसे काफी देर बाद बदला गया. इसमें उनका समय बर्बाद हो गया.
स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि उनकी ओएमआर शीट पर व्हाइटनर लगी हुई थी. ऐसे में जब कंप्यूटराइज्ड चैकिंग होगी, तो उनकी शीट की जांच नहीं हो पाएगी. इस मामले में पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और स्कूल के नाम लिखित में शिकायत दी गई. इसमें दोबारा एग्जाम करवाने की मांग की गई है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मध्यस्थता कर मामला शांत करवाया और स्कूल प्रबंधन से शिकायत की रिसिप्ट पैरंट्स को दिलाया. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने मीडिया से इस संबंध में बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को अतिरिक्त समय दे दिया गया था.
दोबारा हो हमारा एग्जाम:मामले के अनुसार कोटा के बारां रोड स्थित प्रगति स्कूल में 700 स्टूडेंट्स का पेपर होना था. आरोप है कि इस दौरान हिंदी मीडियम वाले स्टूडेंट्स को भी अंग्रेजी मीडियम का ही प्रश्न पत्र दे दिया गया. विद्यार्थियों के आपत्ति जताने पर उनका प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट बदली तो गई लेकिन इसमें काफी समय लग गया. स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रश्न हल करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया. स्टूडेंट्स ने स्कूल प्रबंधन और एनटीए के ऑब्जर्वर इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की. साथ ही दोबारा से पेपर कराने की भी मांग की.
पढ़ें. नीट यूजी में 108 नंबर पर भी MBBS में प्रवेश, सरकारी कॉलेज में 452 नंबर पर मिला एडमिशन