मुंबई : कोरोना महामारी के चलते छात्रों को पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास का सिलसिला शुरू हुआ. बीते साल से ही कोरोना काल में छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि, कई जगहों पर स्कूल खोले गए हैं, फिर भी काफी स्कूल-कॉलेज ऑनलाइन ही पढ़ाई करा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में एक कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान पॉर्न वीडियो चलने का मामला सामने आया है.
दरअसल, कोरोना संकट काल में महाराष्ट्र में भी स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. क्योंकि महामारी के खतरे को देखते हुए स्कूल या कॉलेज जाना संभव नहीं है. इसलिए बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच खबर आई कि मुंबई के विलेपार्ले के एक कॉलेज की ऑनलाइन क्लास में शरारती तत्व ने पॉर्न वीडियो चला दिया.
पढ़ें :ऑनलाइन क्लास बनी मुसीबत, नेटवर्क की तलाश में बेटी को लेकर घूम रहा पिता