दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीएम के तबादले के बाद गांव में पेयजल सप्लाई बंद, आजादी के बाद पहली बार पहुंचा था पानी - डीएम दिव्या मित्तल

मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल (Divya Mittal Lahuriyadah water crisis) का तबादल होते ही मिर्जापुर के एक गांव में पानी की सप्लाई बंद हो गई. आजादी के बाद जिस गांव में पहली बार पानी पहुंचा था, वहां अब फिर से लोग परेशान होने लगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 5:53 PM IST

लहुरियादह गांव में फिर से पेयजल संकट.

मिर्जापुर : जिले के लहुरियादह गांव में जल जीवन मिशन के तहत आजादी के बाद पहली बार पानी पहुंचा था. डीएम दिव्या मित्तल ने इसका उद्घाटन किया था. पेयजल सप्लाई से लोग बेहद खुश थे, लेकिन तीन ही दिन उनकी खुशियां परेशानियों में बदल गईं. भाजपा नेता की शिकायत पर डीएम का तबादला हो गया. इसके बाद शरारती तत्वों ने पाइप को काट दिया. इससे बाद गांव में पानी की सप्लाई बंद हो गई. ग्रामीण फिर से पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं.

अब फिर से ग्रामीण पेयजल के लिए टैंकर के भरोसे हैं.

पानी के लिए बना है कार्ड :हलिया ब्लॉक के मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास पहाड़ों पर बसा है लहुरियादह गांव. यहां के निवासी मिश्री लाल, पन्ना लाल आदि ने बताया कि काफी समय से गांव में पानी का संकट है. गांव के लोग कई किलोमीटर दूर जाकर झरने या दूसरे गांवों से पानी लेकर आते हैं. यहां पर टैंकर भी आते हैं. पानी के लिए गांव के लोगों के कार्ड भी बने हुए हैं. तीन दिन में टैंकर आता है, एक व्यक्ति को 15 लीटर पानी मिलता है. प्रति व्यक्ति एक दिन में केवल पांच लीटर पानी ही मिल पाता है. पहली बार जिले की डीएम दिव्या मित्तल ने ग्रामीणों की इस परेशानी को महसूस किया. उन्होंने 29 अगस्त को जल जीवन मिशन के तहत घरों तक पानी की सप्लाई पहुंचाकर उद्घाटन भी कर दिया. आजादी के बाद पहली बार गांव में पानी पहुंचने पर लोग खुशी से झूम उठे थे, लोग डीएम को मसीहा मानने लगे थे.

पाइप को आरी से काटकर बाधित की गई सप्लाई.
टोंटियों से नहीं आ रहा पानी.

बीजेपी नेता ने सीएम से की थी शिकायत :तीन तीन गांव में पेयजल सप्लाई होती रही. इसके बाद अचानक डीएम दिव्या मित्तल का तबादले की खबर से गांव के लोग चिंतित हो गए. इस बीच शरारती तत्वों ने पाइप को काट दिया. इसके बाद सप्लाई बंद हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बीजेपी नेता ने सीएम से डीएम की शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि डीएम ने उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक, चेयरमैन किसी को नहीं बुलाया था, न ही कार्यक्रम की सूचना दी थी. मिर्जापुर सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निजी सचिव ने भी पत्र लिखा था. आरोप लगाया था कि डीएम पिछले 6 महीने से सांसद निधि के कार्य स्वीकृति नहीं कर रहीं हैं. सचिव का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद डीएम का तबादला कर दिया गया. बीजेपी नेता विपुल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी मनमानी कर रहीं थीं. जनप्रतिनिधियों को उद्घाटन में नहीं बुलाया गया. डीएम का काम प्रशासनिक कार्य करना है, उद्घाटन करना नहीं,. इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ट्रांसफर करने की मांग की थी.

भाजपा नेता की ओर से की गई शिकायत.

पाइप को आरी से काट डाला :अराजकतत्वों ने ड्रमंडगंज घाटी में बिछाई गई पाइप लाइन को आरी से काट दिया. सूचना पर मौके पर कार्यदायी संस्था एनसीसी के अधिकारियों ने मौके का मुआयन किया था. इसके बाद ड्रमंडगंज थाने में अराजकतत्वों के विरुद्ध तहरीर दी. लहुरियादह गांव में पेयजल संकट को देखते हुए जलनिगम के अधिकारियों को भी ग्रामीणों ने परेशानी बताई थी. इसके बावजूद समाधान नहीं हुआ. गांव प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता का कहना है कि शिकायत अफसरों से की गई है. गांव में पानी की सप्लाई ठप है. लोगों को टैंकरों के पानी पर फिर से निर्भर रहना पड़ रहा है.

शिकायत का पत्र हुआ था वायरल.

विदाई समारोह का वीडियो हुआ था वायरल :डीएम के तबादले के बाद मिर्जापुर के व्यापारियों और प्रधानसंघ ने जिला अधिकारी का भव्य विदाई कार्यक्रम रखा. इसका वीडियो वायरल हुआ था. डीएम के तबादले से गांव के लोग परेशान हैं. कई ग्रामीण तो ऐसे भी हैं जो डीएम का जिक्र आते ही भावुक हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें :पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, गांव में नहीं करना चाहता कोई अपनी बेटी की शादी

गुलाब की पंखुड़ियों ने छीन ली इस महिला आईएएस के चेहरे की मुस्कान, पोस्टिंग से शुरू हुआ सफर अब वेटिंग पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details