दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, एक शख्स गिरफ्तार - दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की

महाराष्ट्र के अमरावती में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

suicide
suicide

By

Published : Sep 11, 2021, 7:31 PM IST

अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को बृहस्पतिवार को नानध्रुम गांव से गिरफ्तार किया था और उसे अदालत के सामने पेश किया जहां से उसे 15 सितंबर तक पुलिस की हिरासत में भेजा गया.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय लड़की ने 29 अगस्त को येओदा हांव में अपने घर में फांसी लगा ली थी जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पढ़ें :-हैवानियत : खेत में लथपथ मिली शौच के लिए गई किशोरी, मुंह में ब्लेड डालकर कपड़े से बांधा

उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार ने दावा किया कि आरोपी अक्सर उनके घर आता था और उसने लड़की को गर्भवती किया. साथ ही बताया कि मौत के वक्त लड़की सात माह की गर्भवती मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details