नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम तक भारत में पात्र लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की 12.69 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 73,600 कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र संचालित हुए, जो अब तक सबसे बड़ी संख्या है.
कोविड रोधी टीके की अब तक 12.69 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय - टीकाकरण
देश में कोरोना को लेकर टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की 12.69 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
टीकाकरण
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 रोधी टीका उत्पादकों से करेंगे संवाद
मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कार्यस्थल पर टीकाकरण भी बड़ी संख्या में टीके लगने का एक कारण है. शाम आठ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश में लोगों को कोविड रोधी टीके की 12,69,56,032 खुराक दी गईं.