दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते घरेलू उड़ानों में नहीं परोसा जाएगा खाना - Ministry of Civil Aviation

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते घरेलू उड़ानों में खाना नहीं परोसा जाएगा. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

flights
flights

By

Published : Apr 12, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के चलते अब घरेलू उड़ानों में खाना नहीं परोसा जाएगा. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय के मुताबिक दो घंटे से कम की उड़ान के दौरान विमान के भीतर भोजन की व्यवस्था पर रोक लगाई गई है.

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.

भारत में कोरोना
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1,68,912 नए मामले दर्ज होने के बाद अब तक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है.

स्वास्य मंत्रालय ने यहां सोमवार को बताया कि अमेरिका के बाद वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों की सूची में भारत फिर से दूसरे नंबर पर आ गया है. इस समयावधि में 904 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है.

यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है और इस मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details