नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरकार तैयारियों के काउंटडाउन में लगी है. एक तरह से पूरी राजधानी में तैयारी तो चल ही रही है, मगर खासतौर पर लुटियंस जोन में सड़कों को विदेशी मेहमानों के लिए पूरी तरह से चकाचौबंद कर दिया गया है. साथ ही विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसलिए लुटियंस जोन को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. मगर साथ ही केंद्रीय मंत्रियों की भी विदेशी मेहमानों के साथ ड्यूटी लगाई गई है.
जी20 को लेकर नई दिल्ली पूरी तरह से तैयार है और न सिर्फ जमीनी बल्कि हवाई सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. दूसरे राज्यों से भी बुलाकर शसस्त्र बलों की ड्यूटी लगा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां तक बात विदेशी मेहमानों की है, उनके लिए भारत मंडपम में तो हर तरह के देशी और हर राज्य के भोजन सहित उनके देश से संबंधित भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.
साथ ही जिन होटल में मेहमान ठहरेंगे उन्हें भी निर्देश दिए गए हैं कि वो उनके देश के भोजन भी उपलब्ध करवाएं. इसके अलावा कौन से देश के राष्ट्रध्यक्ष या प्रतिनिधि का कौन सा मंत्री अगुआई करेगा या उनका वेलकम करेगा, उसकी भी ड्यूटी लगाई गई है. एयरपोर्ट पर विदेशी महमानों को रिसीव करने के लिए जिन राज्यमंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई, उनमें
अमेरिका( जो बाइडेन) - वीके सिंह
इटली के पीएम - शोभा करांदलाजे
बांग्लादेश पीएम - दर्शना जरदोश
ब्रिटेन पीएम - अश्विनी चौबे
जापान पीएम - अश्विनी चौबे
दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट - राजीव चंद्रशेखर