दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'हमारे विभाग के लोग चोर हैं और मैं चोरों का सरदार हूं', नीतीश के मंत्री ने खोली सरकार की पोल

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपनी ही सरकार की पोल खोल रहे हैं. सुधाकर सिंह बिहार के कैमूर पहुंचे थे. यहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए खुद को चोरों का सरदार बता डाला. पढ़ें पूरी खबर

minister sudhakar singh
minister sudhakar singh

By

Published : Sep 12, 2022, 11:13 PM IST

कैमूर:आरजेडी नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप (sudhakar singh accused in rice scam) है. विवादों के बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (agriculture minister sudhakar singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. बिहार के कैमूर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने दावा किया है कि उनके कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार करार (sudhakar singh chief of thieves) दिया.

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं

''हमारे विभाग में कई चोर लोग हैं और हम उन चोरों के सरदार हैं, हमारे ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. ये वही पुरानी सरकार है. इसके चाल चलन पुराने हैं. हम लोग तो कहीं कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा.'' - सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री, बिहार

ये क्या बोल गए बिहार के कृषि मंत्री : कृषि मंत्री ने आगे कहा कि, जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं. अगर किसी कारण ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं.

''पुतला फूंकते रहिएगा तो मुझे याद रहेगा'' :रविवार को सुधाकर सिंह ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि, ''आप अगर पुतला फूंकते रहिएगा तो मुझे याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो मुझे लगेगा सब कुछ ठीक चल रहा है. लोहिया जी ने ठीक कहा था कि जब संसद हमारा होगा तो लोगों को सड़क पर उतरना चाहिए. हम ही अकेले सरदार नहीं है हमारे ऊपर भी कई लोग हैं. जब हम बोलते हैं तो उन्हें लगता है कि अपनी बात बोल रहे हैं. अगर कैबिनेट में अकेले बोलता हूं तो उन्हें लगता है कि इनकी अपनी समस्या है.''

क्या है बिहार का चावल घोटाला ? :बता दें कि बिहार के सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है. बिहार में 2013-2014 में चावल घोटाला हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने चावल जमा नहीं कराया और उसे गबन कर गए. सुधाकर सिंह पर केस भी हुआ. यह केस अभी लंबित है. विवाद बढ़ने पर सुधाकर सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.

RJD प्रदेश जगदानंद के बेटे हैं सुधाकर सिंह : बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं. सुधाकर सिंह 2010 में पिता से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details