दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Up assembly election 2022 : अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं - bagpat dangal

बागपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Baghpat) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. उन्होंने कहा, 'जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं'.

anurag thakur etv bharat
anurag thakur etv bharat

By

Published : Nov 27, 2021, 8:37 PM IST

बागपत : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (up Assembly elections 2022) के चलते सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. शनिवार को जिले के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Baghpat) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Baghpat) ने कहा कि हम खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. युवा वर्ग खेलकूद के जरिए शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहकर देश के विकास में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं. कहा कि बागपत से लोकप्रिय सांसद सत्यपाल सिंह ने अपनी सांसद निधि को भी खेलों के लिए समर्पित किया है. इसके चलते आज ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.

अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर कसा तंज

अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया (Khelo india) के हर टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 6 से 7 हजार खिलाड़ी भाग लेते हैं. खेलो इंडिया (Khelo india) के एक हजार सेंटर हमने देशभर में बनाकर दिया है. सभी राज्यों में खेलो इंडिया (Khelo india) सेंटर बनाने का काम किया है, ताकि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके.

उन्होंने कहा कि टारगेट ओलंपिक के माध्यम से खिलाड़ियों को रहने खाने के अलावा ट्रेवलिंग के साथ उनको आउट ऑफ पॉकिट अलाउंस भी भारत सरकार की ओर से मिलता है. इससे एलीट खिलाड़ियों को देश और दुनिया में ट्रेनिंग मिल सके.

इस दौरान तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हम खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, अखिलेश यादव जिनकी सरकार में समय दंगे होते थे. वो दंगल और खेलों का विरोध करते हैं. खेल मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को दंगे वाले चाहिए या दंगल वाले जो खेलों को बढ़ावा देते हैं.

पढ़ेंःUP Election 2022 : महोबा में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर बस में मुफ्त में सफर करेंगी महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details