बागपत : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (up Assembly elections 2022) के चलते सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. शनिवार को जिले के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Baghpat) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Baghpat) ने कहा कि हम खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. युवा वर्ग खेलकूद के जरिए शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहकर देश के विकास में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं. कहा कि बागपत से लोकप्रिय सांसद सत्यपाल सिंह ने अपनी सांसद निधि को भी खेलों के लिए समर्पित किया है. इसके चलते आज ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया (Khelo india) के हर टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 6 से 7 हजार खिलाड़ी भाग लेते हैं. खेलो इंडिया (Khelo india) के एक हजार सेंटर हमने देशभर में बनाकर दिया है. सभी राज्यों में खेलो इंडिया (Khelo india) सेंटर बनाने का काम किया है, ताकि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके.