बाहरी मजदूरों पर आतंकी हमला श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लालचौक इलाके में मंगलवार शाम आतंकवादियों की गोली लगने से दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. हमले के बाद गोली लगने से घायल हुए मजदूरों को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल पहुंचाया. हमला शाम को किया गया. हमले के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से भाग निकले.
घायलों की पहचान अक्षय और सौरव के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 20 साल है. दोनों महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में आतंकवादियों ने दो बाहरी मजदूरों पर गोलीबारी की. दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के उधमपुर में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक शख्स की गोली मारकर की हत्या
इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ने हमले के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया. दोनों मजदूरों को गोली लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.' इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है और सुरक्षा बल अभियान में लगे हुए हैं. इस बीच, पुलिस ने कहा कि टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
अनंतनाग के अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी जारी है. बता दें कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने ऐसे ही हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में तीन गैर-स्थानीय प्रवासी श्रमिक घायल हो गए थे. हाल की घटनाओं के देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.