दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में लश्कर का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार गोला-बारूद बरामद - लश्कर सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हथियार गोला-बारूद बरामद किए गए. LeT arrested Baramulla

Militant associate of LeT outfit arrested in Baramulla jammu kashmir arms ammunition recovered
जम्मू-कश्मीर लश्कर का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार गोला-बारूद बरामद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 8:24 AM IST

बारामूला:जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और पुलिस को एक कामयाबी मिली है. पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

हथियार गोला-बारूद बरामद

क्रेरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी एक स्पेशल इनपुट पर बारामूला पुलिस और सेना 52 आरआर द्वारा बस स्टैंड के पास श्रकवारा क्रेरी में एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया. नाका चेकिंग के दौरान नाका पॉइंट की ओर पैदल आ रहे एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध देखी गई. पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क नाका पार्टी ने उसे पकड़ लिया.

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसकी पहचान इमरान अहमद गनी पुत्र अब्दुल कयूम गनी निवासी नौपोरा वागुरा क्रेरी के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, 9 पिस्तौल राउंड और 1 मोबाइल फोन (सैमसंग) बरामद किया गया. इस संबंध में पीएस क्रेरी में धारा यूए (पी) एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उसके तार कहां-कहां से जुड़े हैं. वह किन लोगों के संपर्क में था और आतंकवाद की साजिश में उसकी क्या भूमिका थी. वहीं, हाल की घटनाओं में क्या उसकी कोई भूमिका रही. बता दें कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह कामयाबी मिली थी.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना के संयुक्त अभियान में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details