नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा, प्रवासी कामगारों के पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद धीमी है. इसमें तेजी लाई जानी चाहिए ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी के बीच योजनाओं का लाभ दिया जा सके. इसके लिए कोर्ट ने राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने और दो सप्ताह में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब मामले की 11 जून को फिर से सुनवाई होगी.
उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी कामगारों के पंजीकरण की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, योजनाओं का लाभ उन्हें तभी मिल सकता है जब अधिकारी उनकी पहचान करके उनका पंजीकरण करेंगे.
न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा, सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं का लाभ प्रवासी कामगारों सहित सभी पात्र लोगों को मिले. इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जानी चाहिए.