नई दिल्ली : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (Indian National Trade Union Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ (One Nation One Card) स्कीम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि अनाज की सिर्फ कालाबाजारी हो रही है. मजदूरों के कोटे का अनाज दूसरे लोग ले जा रहे हैं. मजदूरों का अनाज निकल जा रहा है और वह अपना थम्ब इम्प्रेशन एवं सिग्नेचर ही चेक करते रह जाते हैं. केंद्र सरकार से आग्रह है कि राशन के मामले को राज्यों के अंतर्गत में छोड़ देना चाहिए. राज्यों को यह तय करना चाहिए कि वो अपने लोगों को अनाज किस तरह देंगे. केंद्र सरकार खुद का क्रेडिट लेने के लिए मजदूरों को तकलीफ न पहुंचाए.
बता दें केंद्र सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है. 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो चुका है, लेकिन मजदूरों संगठन इस स्कीम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार इस योजना के देशभर में 75 करोड़ लाभार्थी हो चुके हैं. बचे हुए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में जैसे असम और छत्तीसगढ़ में भी यह योजना जल्द लागू हो जाएगी.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 2.2 करोड़ पोर्टेबिलिटी लेन देन का मासिक औसत दर्ज किया जा रहा है. अगस्त 2019 में इस योजना की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक 40 करोड़ पोर्टेबिलिटी लेन देन किए गए हैं.