नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सांसद नवनीत राणा को गिरफ्तार किए जाने और पुलिस द्वारा 'अमानवीय बर्ताव' किए जाने के संबंध में राणा के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मंत्रालय ने गिरफ्तारी के संबंध में नवनीत राणा के आरोप और उसके बाद मुंबई के खार पुलिस थाने में 'अमानवीय बर्ताव' किए जाने के उनके आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी. इससे पहले, लोकसभा की विशेषाधिकार एवं आचार समिति ने गृह मंत्रालय से महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगने को कहा था, जिसके बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Row: राणा दंपति को नहीं मिली राहत, जमानत पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई