नई दिल्ली :ओमीक्रोन के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है. इस बारे में केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि वहा स्थानीय और जिला प्रशासन के स्तर पर स्थिति के मुताबिक रोकथाम के ठोस उपाय अपनाएं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के द्वारा सोमवार को जारी दिशा निर्देशों में राज्यों से अपेक्षा की है कि वह वायरस की रोकथाम के लिए त्योहारी सीजन में जरूरी हो तो स्थानीय स्तर पर आवश्यक प्रतिबंध लगाएं.
इस संबंध में गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा, 'कई राज्यों में अब भी डेल्टा वेरिएंट की उपस्थिति और अब ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के चलते हमें स्थानीय और विशिष्ट स्तरों पर अधिक दूरदर्शिता डाटा एनालिसिस, तेजी से और समयानुकूल निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना होगा, ताकि संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके.' उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक तेजी से संक्रमित करता है. इसलिए यह कोविड रोकथाम के उपायों के लिए एक नई चुनौती पेश कर रहा है.
गृह सचिव ने कहा कि ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं सोमवार को देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई. भल्ला ने अपने आदेश में कहा है कि 'मैं दोहराना चाहता हूं कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सभी सावधानियों का अनुपालन करें और सुरक्षा में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरतें.' इस आदेश में आगे कहा गया है, 'स्थानीय और जिला प्रशासन मानक ढांचे और स्थिति के आकलन के आधार पर तुरंत उचित रोकथाम के उपाय करे. इस त्योहारी सीजन में राज्य सरकारें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकती हैं.'