दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : चक्रवात से हुई क्षति का जायजा लेने केंद्रीय दल दक्षिण 24 परगना पहुंचा - चक्रवात यास

चक्रवात यास से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान का जायजा लेने आज सात सदस्य अंतर मंत्रालीय केंद्रीय दल दक्षिण 24 परगना पहुंचा.

दक्षिण 24 परगना का जायजा
दक्षिण 24 परगना का जायजा

By

Published : Jun 7, 2021, 2:22 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का सात सदस्य अंतर मंत्रालीय केंद्रीय दल (आईएमसीटी) ने आज दक्षिण 24 परगना के विस्तृत इलाके का जायजा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दक्षिण 24 परगना का जायजा

उन्होंने बताया कि इस दल का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस के शाही कर रहे हैं. उम्मीद है कि केंद्रीय दल नौ जून तक यहां क्षति का आकलन पूरा करके दिल्ली लौट जाएंगे.

पढ़ें :चक्रवात से हुई क्षति का जायजा लेने केंद्रीय दल पश्चिम बंगाल पहुंचा, आज करेंगे दौरा

तीन दिवसीय दौरे के दौरान टीम के राज्य के वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने की भी संभावना है.बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और बाद में कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर एक समीक्षा बैठक बुलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details