पुणे: हाल के दिनों में पुणे में ठगी के मामलों में काफी वृद्धी हुई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा 6 करोड़ रुपये गबन करने की बात सामने आई है. बुंडा गार्डन पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच में सामने आया है कि 'राइस पुलर' मशीन की बिक्री पर अच्छे रिटर्न का झांसा देकर ठगी की गई. इस मामले में राम गायकवाड (शेष अकलुज, जिला सोलापुर), रामचंद्र वाघमारे, संतोष सकपाल, राहुल जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि राज्य में अपराध की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. कई तरह के आर्थिक फर्जीवाड़े भी सामने आ रहे हैं. अब पुणे में नासा के नाम पर ठगी की एक और हैरान कर देने वाली ठगी की वारदात सामने आई है.
पढ़ें : Narwal blast case : नरवाल विस्फोट मामले में लश्कर-ए-तैयबा का एक हैंडलर गिरफ्तार
बाबासाहेब नरहरि सोनवणे (उम्र 50 वर्ष, निवासी शिवपार्वती सोसाइटी, सातववाड़ी के पास, गणगलेनगर, हडपसर) ने बुंडा गार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि चारों आरोपी ने दिखाया था कि मशीन राइस पूलर की मांग है और अगर आप इस मशीन की खरीद में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आरोपियों ने पुणे स्टेशन के पास एक होटल में निवेशकों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया था. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों से कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन नासा के प्रतिनिधि भारत आएंगे. उन्होंने कहा था कि नासा के वैज्ञानिक मशीन की जांच और शोध करेंगे.
पढ़ें : Budget Session : विपक्ष की दो टूक, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जेपीसी जांच की मांग