दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, गर्मी से राहत मिलने के साथ बढ़ेगी मुश्किल!

उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 10 से 13 जून तक बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. इस बारिश के बाद प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

rain
rain

By

Published : Jun 9, 2023, 7:08 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम फिर से पलटी मारने वाला है. मौसम विभाग ने 10 जून से लेकर 13 जून तक उत्तराखंड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस-प्रशासन चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष सर्तकता बरता रहा है.

उत्तराखंड में मौसम की मनमर्जियां जारी है. बेमौसम बरसात और बर्फबारी से न सिर्फ चारधाम यात्रा में अड़चने आ रही है, बल्कि किसानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. पहाड़ों में सेब के काश्तकारों को बरसात और बर्फबारी से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि अभी भी मौसम की ये मनमानी जारी है. मॉनसून की दस्तक से पहले ही बारिश ने उत्तराखंड में लोगों की मुश्किले बढ़ा रखी है.
पढ़ें-Monsoon Update : क्या 'बिपरजॉय' की वजह से मानसून में हुई देरी, आपके यहां कब पहुंचेगा मानसून, जानें

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तराखंड में जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक कल 10 जून को प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश की आशंका बनी हुई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 11 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलने की चेतावनी भी जारी की है.

इन दिनों उत्तराखंड में बारिश की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किलें चारधाम यात्रा मार्ग पर आती है. क्योंकि बारिश में जगह-जगह पहाड़ियों से भूस्खलन होता है. भूस्खलन के कारण कई बार बड़े हादसे में हो जाते है. इसके अलावा जाम की स्थिति तो आम बात है.
पढ़ें-दरीनाथ हाईवे पर धारी देवी से खांखरा तक घंटों लग रहा जाम, बड़े वाहनों की आवाजाही से बढ़ी दिक्कत

वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पर्यटन विभाग ने केदारनाथ धाम यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर भी 15 जून तक रोक लगा रखी है. हालांकि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन पहले से हो रखा है, वो केदारनाथ धाम जा सकते है. इसके अलावा 10 जून तक केदारनाथ धाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर भी बंद है. 11 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुल जाएगे.

सरकार और पुलिस-प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वो मौसम देखकर ही अपनी यात्रा पर आगे बढ़े. मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों पर रूके रहे. मौसम साफ होने के बाद ही आगे बढ़े. बारिश के बाद केदारनाथ धाम में भी तापमान काफी नीचे तक चला जा रहा है. इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details