दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामबाग मुठभेड़ की प्रामाणिकता पर सवाल हैं : महबूबा मुफ्ती - mehbooba mufti questions encounter

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रामबाग इलाके में हुई मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ को लेकर जायज शक पैदा हो रहे हैं.

mehbooba mufti
mehbooba mufti

By

Published : Nov 25, 2021, 3:12 PM IST

श्रीनगर : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर के रामबाग इलाके में हुई मुठभेड़ को लेकर 'जायज शक पैदा हो रहे हैं' जिसमें पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में हाल में आम नागरिकों की हत्या के मामले में वांछित 'द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)' आतंकवादी संगठन के एक स्वयंभू कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने बुधवार को मार गिराया था.

महबूबा ने ट्वीट किया, 'कल रामबाग में हुई कथित मुठभेड़ के बाद उसकी प्रामाणिकता को लेकर जायज शक पैदा हो गए हैं.' पीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि खबरों और चश्मदीदों के मुताबिक 'ऐसा लगता है कि गोलीबारी एकतरफा थी.'

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने TRF के टॉप कमांडर मेहरान समेत तीन आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,'एक बार फिर आधिकारिक बयान जमीनी हालात से मेल नहीं खाता जैसा कि शोपियां, एचएमटी और हैदरपोरा में देखा गया था.'

गौरतलब है कि बुधवार को रामबाग में मारे गए आतंकवादियों की पहचान टीआरएफ के कमांडर मेहरान शल्ला और पुलवामा निवासी मंजूर अहमद मीर और अराफात शेख के तौर पर की गई है. अधिकारियों के मुताबिक ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन टीआरएस से जुड़े हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details