शिलांग : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी राज्य मेघालय के लिए बुधवार को घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र में राज्य के पूर्वी हिस्से के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "हम मेघालय में सातवें वेतन आयोग को लागू करेंगे और सरकारी कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान किया जाएगा." मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा.
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. जेपी नड्डा ने कहा, "हमने फैसला किया है कि हम बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये का बांड देंगे. इतना ही नहीं, बालिकाओं को किंडरगार्टन से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देंगे. हम पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में सालाना 2000 रुपये की बढ़ोतरी करेंगे."