वेस्ट गारो हिल्स (मेघालय): मेघालय के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में गुरुवार को दो हथियारबंद अपहर्ता पुलिस मुठभेड़ में मारे गये और उनके द्वारा अपहृत दो लोगों को मुक्त करा लिया गया. इस बात की जानकारी पुलिस के अधिकारियों ने दी है. पुलिस के अनुसार डिब्रू पर्वतीय संरक्षित वन में तड़के पुलिस ने अपहर्ताओं का पीछा किया और पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अपहर्ता मारे गये.
जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि अपहर्ताओं ने एक नाबालिग समेत असम के दो लोगों को बंधक बना रखा था और उन्होंने दोनों के लिए 30-30 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी. मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने ट्वीट किया कि 'चौकस पुलिस ने जवाबी गोलीबारी में दो अपहर्ताओं को मार गिराया तथा उनके पास से एक एके47, एक पिस्तौल, 31 गोलियां तथा 33 उपयोग हो चुकी गोलियां बरामद कीं. दोनों व्यक्तियों को मुक्त करा लिया गया है.'
पुलिस एवं पुलिस महानिदेशक एल आर बिश्नोई की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपहर्ता राज्य के निवासी नहीं थे और उन्होंने मेघालय में शांति भंग करने की चेष्टा की थी. सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अपहर्ता मारे गये और उनके शवों के पास हथियार मिले.