दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

8UP Road Accident : मेरठ और अलीगढ़ में सड़क हादसे में 6 की मौत - aligarh road accident

UP Road Accident : मेरठ में एक शादी के मंडप में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदती चली गई. इस हादसे में दूल्हे के चचेरे और तहेरे भाई की मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य रिश्तेदार की भी मौत हो गई. वहीं, अलीगढ़ में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

Etv Bharat
meerut road accident aligarh road accident UP Road Accident

By

Published : Feb 9, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:41 PM IST

मेरठ में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा

मेरठ/अलीगढ़:यूपी में बुधवार को दो जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मेरठ केजानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने विवाह मंडप के बाहर चढ़ रही बारात में बारातियों को कुचल दिया. इसमें दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 बाराती घायल हो गए. इसके अलावा अलीगढ़ में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

दरअसल, देर रात को जानी थाना क्षेत्र के गांव सिसौला खुर्द निवासी प्रभात चौधरी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. किठौली गांव के धीर सिंह की पुत्री प्रिया से प्रभात की शादी का कार्यक्रम विवाह मंडप में हो रहा था. इस दौरान विवाह मंडप के सामने ही बारात की चढ़त हो रही थी और बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान मेरठ की ओर से आई तेज रफ्तार कार चढ़त में घुस गई और बारातियों को कुचलते हुए एक पुलिया से जा टकराई. इस दुर्घटना में 6 बारातियों को चोटें आईं, जबकि दूल्हे के तहेरे भाई विकास पुत्र ओमकार और चचेरे भाई वरुण पुत्र रवि किरण निवासी सिसौला खुर्द की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में घायल बारातियों को नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सूचना मिलते ही सीओ ब्रिजेश सिंह और एसओ जानी भी मौके पर पहुंचे. दोनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जान गंवाने वाले विकास किसान हैं, जबकि वरुण कक्षा 12 का छात्र था. हादसे के बाद शादी समारोह में आए लोगों में खलबली मच गई. दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग भी घायलों की मदद में जुट गए. लोगों ने टक्कर मारने वाले कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. चालक को हिरासत में ले लिया गया. वहीं, शादी समारोह में शामिल बबलू ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने पूरी रात सहयोग किया. साथ ही उसका यह भी आरोप है कि कार चालक नशे में था.

इंस्पेक्टर जानी थाना राजेश कांबोज ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महेंद्र (40) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानी थाना प्रभारी ने बताया कि महेंद्र मूल रूप से बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे, जोकि गाजियाबाद से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक हापुड़ जिले का रहने वाला है, जोकि वर्तमान में जानी कस्बे में ही रहता है. गाड़ी चालक बिट्टू अन्य चार लोगों के साथ कुछ टावर से संबंधित सामान लेकर मेरठ से जानी कस्बे के लिए लौट रहा था. उसने रॉन्ग साइड से आकर अचानक गाड़ी बारातियों पर चढ़ा दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. इंस्पेक्टर जानी थाना राजेश कांबोज ने बताया कि चालक महेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, कार को भी कब्जे में ले लिया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि हालांकि, चालक ने कोई नशा नहीं कर रखा था.

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि कार रॉन्ग साइड में बारातियों में घुसी थी. इसमें एक नवयुवक समेत तीन लोगों की जान गई है. गाड़ी को तत्काल कब्जे में ले लिया गया. साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अस्पताल में घायल मरीजों का उपचार चल रहा है. इस मामले में जो भी तहरीर पीड़ित पक्षों की तरफ से दी जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र में गांव मोरानी चौकी हस्तपुर के मथुरा रोड पर बुधवार को हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. थाना प्रभारी इगलास मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी इगलास ने बताया कि थाना इगलास क्षेत्र में गांव मोरनी चौकी हस्तपुर में तड़के एक्सीडेंट हुआ. कार तेज गति से ट्रक में पीछे से घुस गई. उसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों के नाम मनोज (22) पुत्र मोहन, नरेंद्र (23) और धर्मेंद्र (25) पुत्र भगवान सिंह है. वहीं, सुंदर (24) पुत्र बलवीर सिंह और अजीत (25) पुत्र भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कार में कुल 5 लोग सवार थे. मृतक व घायल निवासी नगला ताल थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस के हैं.

यह भी पढ़ें:Bijnor News : अंगीठी जलाकर बंद कमरे में सो गया परिवार, 5 लोगों की मौत

Last Updated : Feb 9, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details