मेरठ/अलीगढ़:यूपी में बुधवार को दो जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मेरठ केजानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने विवाह मंडप के बाहर चढ़ रही बारात में बारातियों को कुचल दिया. इसमें दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 बाराती घायल हो गए. इसके अलावा अलीगढ़ में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
दरअसल, देर रात को जानी थाना क्षेत्र के गांव सिसौला खुर्द निवासी प्रभात चौधरी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. किठौली गांव के धीर सिंह की पुत्री प्रिया से प्रभात की शादी का कार्यक्रम विवाह मंडप में हो रहा था. इस दौरान विवाह मंडप के सामने ही बारात की चढ़त हो रही थी और बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान मेरठ की ओर से आई तेज रफ्तार कार चढ़त में घुस गई और बारातियों को कुचलते हुए एक पुलिया से जा टकराई. इस दुर्घटना में 6 बारातियों को चोटें आईं, जबकि दूल्हे के तहेरे भाई विकास पुत्र ओमकार और चचेरे भाई वरुण पुत्र रवि किरण निवासी सिसौला खुर्द की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में घायल बारातियों को नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना मिलते ही सीओ ब्रिजेश सिंह और एसओ जानी भी मौके पर पहुंचे. दोनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जान गंवाने वाले विकास किसान हैं, जबकि वरुण कक्षा 12 का छात्र था. हादसे के बाद शादी समारोह में आए लोगों में खलबली मच गई. दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग भी घायलों की मदद में जुट गए. लोगों ने टक्कर मारने वाले कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. चालक को हिरासत में ले लिया गया. वहीं, शादी समारोह में शामिल बबलू ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने पूरी रात सहयोग किया. साथ ही उसका यह भी आरोप है कि कार चालक नशे में था.
इंस्पेक्टर जानी थाना राजेश कांबोज ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महेंद्र (40) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानी थाना प्रभारी ने बताया कि महेंद्र मूल रूप से बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे, जोकि गाजियाबाद से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक हापुड़ जिले का रहने वाला है, जोकि वर्तमान में जानी कस्बे में ही रहता है. गाड़ी चालक बिट्टू अन्य चार लोगों के साथ कुछ टावर से संबंधित सामान लेकर मेरठ से जानी कस्बे के लिए लौट रहा था. उसने रॉन्ग साइड से आकर अचानक गाड़ी बारातियों पर चढ़ा दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. इंस्पेक्टर जानी थाना राजेश कांबोज ने बताया कि चालक महेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, कार को भी कब्जे में ले लिया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि हालांकि, चालक ने कोई नशा नहीं कर रखा था.