नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय ने इस साल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET के लिए दुबई में एक केंद्र बनाने का फैसला किया है. इस महीने की शुरुआत में, मंत्रालय ने घोषणा की थी कुवैत में भी पहली बार ये परीक्षा आयोजित की जाएगी ताकि मध्य पूर्व के देशों में मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स कम्यूनिटी को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले.
HRD सेक्रेटरी अमित खरे ने विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव को लिखे पत्र में कहा है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दुबई में एक और सेंटर सिटी बनाने का फैसला किया है. कुवैत शहर में पहले ही वर्ष 2021की NEET UG परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जा चुका है. खरे ने अपने पत्र में विदेश सचिव से ये भी आग्रह किया है कि खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को इन एग्जाम सेंटर्स के बारे में उपयुक्त ढंग से इंफॉर्म किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि, मैं भी आभारी रहूंगा अगर कुवैत और दुबई में भारतीय दूतावास को सलाह दी जाती है कि वे निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से परीक्षा आयोजित करने में NTA को अपना पूरा सहयोग दें.
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा