दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधान सभा चुनाव से पहले मीडिया मैनेजमेंट के नट बोल्ट कसेगी बीजेपी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मीडिया प्रभारियों की वर्कशाप (media workshop) का आयोजन करने जा रही है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में इस वर्कशाप का आयोजन होगा. इसमें मुख्यमंत्री समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय
बीजेपी प्रदेश कार्यालय

By

Published : Sep 13, 2021, 10:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) से करीब पांच महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मीडिया मैनेजमेंट के अहम मुद्दे पर भी अपने नट बोल्ट कसना चाहती है. इसलिए राज्य भर के मीडिया प्रभारियों की वर्कशाप (media workshop) का आयोजन सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख मौजूद होंगे. राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का भी सत्र आयोजित किया जाएगा. कार्यशाला इस कदर अहम है कि मुख्यमंत्री योगी (yogi adityanath) भी समापन सत्र में मौजूद रहेंगे.

बता दें, उत्तर प्रदेश की मीडिया कार्यशाला सोमवार को लखनऊ में आयोजित की जाएगी. सुबह 11 बजे से आयोजन का आगाज होगा. प्रदेश मीडिया कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रमुख संजय मयूख व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी इसमें शामिल होंगे.

पार्टी मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से आयोजित प्रदेश मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेगें, जबकि समापन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल रहेंगे.

प्रदेश मीडिया कार्यशाला में राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यशाला में पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनिलिस्ट, सभी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी व सहप्रभारी, सभी जिलों के मीडिया प्रभारी और प्रदेश मीडिया सम्पर्क विभाग के संयोजक, सह संयोजक, क्षेत्रीय संयोजक व मोर्चों के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details