नई दिल्ली :विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA spox Arindam Bagchi) ने बताया है कि 18 दिसंबर को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री (Foreign Affairs Minister of Tajikistan) की मुलाकात होगी. उन्होंने बताया है कि ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री 18-20 दिसंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक नई दिल्ली में भारत-मध्य एशिया वार्ता की तीसरी बैठक की मेजबानी करेंगे. बैठक में तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और उजबेकिस्तान के विदेश मंत्री भाग लेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि 19 दिसंबर को भारत-मध्य एशिया वार्ता ( India-Central Asia Dialogue) की तीसरी बैठक होगा. इसके हिस्से के रूप में, मंत्रियों के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है.
अरिंदम बागची ने कहा कि मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट संयुक्त रूप से होने की उम्मीद है.