दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: Russian Woman को पुलिस और SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू, बिना अनुमति त्रियूंड ट्रेकिंग के लिए निकली थी महिला - मैक्लोडगंज पुलिस ने रूसी को छुड़ाया

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में 20 मार्च को पर्यटन स्थल त्रियूंड में ट्रेकिंग के लिए गई एक रशियन महिला रास्ता भटक गई थी. महिला को होटल मालिक की सूचना पर मैक्लोडगंज पुलिस, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. मैक्लोडगंज भ्रमण पर आई कंबोडिया की युलिया युडिना (50) ट्रेकिंग के लिए बिना अनुमति के अन्य रास्ते से त्रियूंड ट्रेकिंग पर चली गई थी.

russian woman rescued mcleodganj
Russian Woman को पुलिस और SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

By

Published : Mar 22, 2023, 7:42 PM IST

एएसपी हितेश लखनपाल जानकारी देते हुए.

धर्मशाला/कांगड़ा: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के रमणीक पर्यटक स्थल त्रियूंड ट्रेकिंग के लिए जा रही रशियन महिला रास्ता भटक गई थी. होटल मालिक की सूचना पर मैक्लोडगंज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से विदेशी महिला का रेस्क्यू किया गया. मैक्लोडगंज भ्रमण पर आई 50 वर्षीय युलिया युडिना 20 मार्च को ट्रेकिंग के लिए बिना अनुमति अल्टरनेट रास्ते यानी शिवा कैफे के रास्ते त्रियूंड ट्रेकिंग के लिए चली गई थी. जाते समय रास्ते में शाम होने के चलते महिला ने वापस लौटना चाहा, लेकिन वो रास्ता भटक गई.

इसी बीच महिला ने अपने होटल मालिक, जहां वो ठहरी थी, को फोन पर बताया कि मैं रास्ता भटक गई हूं और मोबाइल भी बंद होने वाला है. जिस पर होटल मालिक ने तुरंत इसकी सूचना मैक्लोडगंज पुलिस को दी. पुलिस ने SDRF को भी सूचित किया मैक्लोडगंज पुलिस, एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की टीम महिला को रेस्क्यू करने गई थी और शिवा कैफे के ऊपर की लेटा जगह से महिला को रेस्क्यू कर होटल पहुंचाया.

गौरतलब है कि ट्रेकिंग पर बैन लगाया गया है, इसके बावजूद बिना पंजीकरण अल्टरनेट रास्तों से होते हुए लोग ट्रेकिंग के लिए जा रहे हैं, जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है. वहीं, उपमंडल प्रशासन ने ऐसे मामलों पर नकेल कसने के लिए आदेश जारी किए हैं कि यदि बिना अनुमति ट्रेकिंग पर जाता है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करने की जाएगी. इसी के साथ एएसपी हितेश लखनपाल ने भी देश विदेश से आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि अभी मौजूदा समय मे जिले में मौसम भी खराब चल रहा है. ऐसे में पर्यटक भी ट्रेकिंग पर न जाएं, क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि जब भी कोई पर्यटक रास्ता भटक जाता है और मौसम भी खराब होता है तो लापता हुए व्यक्ति की तलाश करना भी मुश्किल हो जाता है और रेस्क्यू करने में भी समय लगता है.

Also Read:Uttarakhand: केदारनाथ में तीन जगह टूटा ग्लेशियर, ड्रोन से लिया जा रहा जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details