धर्मशाला/कांगड़ा: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के रमणीक पर्यटक स्थल त्रियूंड ट्रेकिंग के लिए जा रही रशियन महिला रास्ता भटक गई थी. होटल मालिक की सूचना पर मैक्लोडगंज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से विदेशी महिला का रेस्क्यू किया गया. मैक्लोडगंज भ्रमण पर आई 50 वर्षीय युलिया युडिना 20 मार्च को ट्रेकिंग के लिए बिना अनुमति अल्टरनेट रास्ते यानी शिवा कैफे के रास्ते त्रियूंड ट्रेकिंग के लिए चली गई थी. जाते समय रास्ते में शाम होने के चलते महिला ने वापस लौटना चाहा, लेकिन वो रास्ता भटक गई.
इसी बीच महिला ने अपने होटल मालिक, जहां वो ठहरी थी, को फोन पर बताया कि मैं रास्ता भटक गई हूं और मोबाइल भी बंद होने वाला है. जिस पर होटल मालिक ने तुरंत इसकी सूचना मैक्लोडगंज पुलिस को दी. पुलिस ने SDRF को भी सूचित किया मैक्लोडगंज पुलिस, एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की टीम महिला को रेस्क्यू करने गई थी और शिवा कैफे के ऊपर की लेटा जगह से महिला को रेस्क्यू कर होटल पहुंचाया.