लंदन (यूके):मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने क्रिकेट नियमों में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. एमसीसी अब क्रिकेट के नियमों में 'Batsmen' शब्द की जगह 'Batters' शब्द का इस्तेमाल करेंगे. एमसीसी की कमेटी ने इस बड़े बदलाव पर मुहर लगा दी है.
एमसीसी का मानना है, जेंडर-न्युट्रेलिटी शब्दावली का उपयोग सभी के लिए एक होने पर क्रिकेट की स्थिति को बेहतर करने में मदद करेगा. इस बदलाव को तुरंत प्रभाव में लाया गया है और Lords.org/laws पर प्रकाशित क्रिकेट के नियमों में अपडेट किए गए हैं. क्रिकेट एप के नियमों के साथ और प्रिंटेड एडिशन को उनके अगले अपडेट के अनुसार संशोधित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से बौखलाए PAK मंत्री ने कहा- मुंबई से भेजा गया था धमकी भरा E-mail
विश्व भर में मशहूर क्रिकेट खेल में महिला क्रिकेट का विकास पिछले कुछ साल से लगातार बढ़ता जा रहा है. एक रिकॉर्ड के तौर पर दर्शकों की भीड़ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दस्तक दी थी. इस टी-20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. इस साल की शुरुआत में, लॉर्ड्स ने घरेलू महिला मैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि 17 हजार 116 लोग यह मुकाबला देखने पहुंचे.
यह भी पढ़ें:IPL के इस कप्तान पर 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना