दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MCC Big Change: 'Batsmen' नहीं अब 'Batters' शब्द का होगा इस्तेमाल

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट नियमों में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. ऐसे में अब 'Batsmen' शब्द की जगह 'Batters' शब्द का इस्तेमाल करेंगे.

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब  Batsmen  Batters  Marylebone Cricket Club  एमसीसी  क्रिकेट की खबर  खेल समाचार  MCC Big Change  क्रिकेट नियम
MCC Big Change

By

Published : Sep 22, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 6:00 PM IST

लंदन (यूके):मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने क्रिकेट नियमों में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. एमसीसी अब क्रिकेट के नियमों में 'Batsmen' शब्द की जगह 'Batters' शब्द का इस्तेमाल करेंगे. एमसीसी की कमेटी ने इस बड़े बदलाव पर मुहर लगा दी है.

एमसीसी का मानना है, जेंडर-न्युट्रेलिटी शब्दावली का उपयोग सभी के लिए एक होने पर क्रिकेट की स्थिति को बेहतर करने में मदद करेगा. इस बदलाव को तुरंत प्रभाव में लाया गया है और Lords.org/laws पर प्रकाशित क्रिकेट के नियमों में अपडेट किए गए हैं. क्रिकेट एप के नियमों के साथ और प्रिंटेड एडिशन को उनके अगले अपडेट के अनुसार संशोधित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से बौखलाए PAK मंत्री ने कहा- मुंबई से भेजा गया था धमकी भरा E-mail

विश्व भर में मशहूर क्रिकेट खेल में महिला क्रिकेट का विकास पिछले कुछ साल से लगातार बढ़ता जा रहा है. एक रिकॉर्ड के तौर पर दर्शकों की भीड़ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दस्तक दी थी. इस टी-20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. इस साल की शुरुआत में, लॉर्ड्स ने घरेलू महिला मैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि 17 हजार 116 लोग यह मुकाबला देखने पहुंचे.

यह भी पढ़ें:IPL के इस कप्तान पर 12 लाख रुपए का लगा जुर्माना

लेकिन लोगों की जुबान से अभी भी महिला बल्लेबाज के लिए अंग्रेजी में 'Batsman' ही निकल जाता है, जबकि यह बेहद ही गलत है. इसलिए एमसीसी ने इस बदलाव को प्रभाव में लिया और पुरुष और महिला क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजों को अब अंग्रेजी में 'Batters' कहा जाएगा, जिस प्रकार Bowlers और Fielders जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है. उसी प्रकार अब 'Batters' शब्द का प्रयोग नियमों में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव, मुकाबला फिर भी होगा

एमसीसी में सहायक सचिव (क्रिकेट और संचालन) जेमी कॉक्स ने कहा, एमसीसी क्रिकेट को सभी के लिए एक खेल मानता है और यह कदम आधुनिक समय में खेल के बदलते स्वाभाव को पहचानता है.

'बैटर' शब्द का उपयोग हमारी साझा क्रिकेट भाषा में एक स्वाभाविक विकास है और खेल में शामिल कई लोगों द्वारा शब्दावली को पहले ही अपनाया जा चुका है. इस फैसले को औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने का यह सही समय है और हमें आज इन परिवर्तनों की घोषणा करते हुए और नियमों के संरक्षक के रूप में प्रसन्नता हो रही है.

(एएनआई)

Last Updated : Sep 22, 2021, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details