दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैथ के स्टूडेंट ने छपवाया यूनिक वेडिंग कार्ड, शादी की डेट देख चकरा जाएगा सिर! - मैथ स्टूडेंट यूनिक वेडिंग कार्ड

Math Student Printes Unique Wedding Card : सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इसे एक मैथ के स्टूडेंट ने छपवाया है. इस कार्ड पर सबकुछ मैथ के फॉर्मूले के रूप में लिखा गया है. अगर आपको शादी की तारीख भी जाननी है, तो आपको सवाल हल करने के बाद ही पता चलेगा कि शादी किस दिन है. यहां देखिए शादी का कार्ड.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 7:28 PM IST

मुंबई : शहनाई, मिठाई और जीवनसाथी का साथ...शादी जिंदगी का एक सबसे खूबसूरत समय होता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका यह दिन बेहद खास हो और उस खास दिन की रोशनी में हर रस्म चमक उठे. शादी के रस्मों की शुरुआत ही निमंत्रण पत्र से होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बेहद यूनिक वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे मैथ के स्टूडेंट ने अपनी शादी में छपवाया है. खास बात है कि कार्ड पर मैथ के कई फॉर्मूले भी अंकित हैं, तो देखिए और बताइए क्या आप सॉल्व कर पा रहे हैं या आपका सिर चकरा गया.

कुछ ऐसा है अनोखा वेडिंग कार्ड...
बता दें कि सोशल मीडिया पर शादी का यूनिक कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि 'जब मैथ का स्टूडेंट अपनी शादी में कार्ड छपवाता है तो ऐसा ही होता है. अनोखा विवाह कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. आगे बता दें कि शादी के कार्ड में दुल्हा-दूल्हन का नाम आकलन और समाकलन के रूप में लिखा है.

तो ये है डेट
वहीं, शादी की डेट डायरेक्ट न लिखकर सवाल में लिखी है. तस्वीर में देखिए...बहुत दिमाग उलझाने के बाद आपको पता चलेगा कि शादी की डेट 12 दिसंबर 2023 है. इसे दूल्हे ने इस कमाल के साथ लिखवाया है कि आपको सवाल सॉल्व करने में मजा आ जाएगा. तो बिना कैलकुलेटर के बैठ जाइए और बताइए दोनों सात फेरे कब लेने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:केक शो : नया संसद भवन मॉडल, चंद्रयान डिजाइन और शक्ति-केक लोगों की बनी पसंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details