दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम पेपर लीक के मास्टरमाइंड को लाया जा रहा सीआईडी मुख्यालय

असम पेपर लीक के मास्टरमाइंड को सीआईडी मुख्यालय गुवाहाटी लाया जा रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क मार्ग से करीब 380 किलोमीटर की दूरी तय कर उनके शाम तक यहां सीआईडी मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है.

Masterminds of Assam paper
असम पेपर लीक

By

Published : Mar 18, 2023, 10:43 AM IST

गुवाहाटी:असम बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले के मास्टरमाइंड दो शिक्षकों को शनिवार को लखीमपुर से गुवाहाटी लाया जा रहा है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि दोनों मास्टरमाइंड के साथ एक किशोर आरोपी और एक अन्य शिक्षक भी है.

अधिकारी ने कहा, 'मुख्य आरोपी प्रणब दत्ता और कुमुद राजखोवा लखीमपुर सदर थाने से सुबह करीब सवा आठ बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. एक अन्य शिक्षक और एक छात्र भी उसी काफिले में हैं. सड़क मार्ग से करीब 380 किलोमीटर की दूरी तय कर उनके शाम तक यहां सीआईडी मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है.

दत्ता को पुलिस ने गुरुवार शाम माजुली से हिरासत में लिया था, जबकि राजखोवा ने शुक्रवार को लखीमपुर में आत्मसमर्पण कर दिया था. दत्ता अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक हैं, दत्ता पर प्रश्न पत्र सेट निकालने और राजखोवा की मदद से उन्हें वितरित करने का आरोप है. शुक्रवार शाम दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया.

शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए दत्ता, राजखोवा और अन्य शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने शुक्रवार को कहा था कि प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक कई किशोरों समेत कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के दो मामले सामने आए हैं, जिसके कारण दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Assam Education : समूची परीक्षा प्रणाली की समीक्षा कर उसमें सुधार किया जाएगा: असम के शिक्षा मंत्री

डीजीपी जीपी सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि मामले की जांच कर रही सीआईडी प्रश्नपत्रों के लीक होने और प्रसार की घटनाओं की श्रृंखला स्थापित करने में सक्षम रही है. उन्होंने कहा मामले में हमारे पास पर्याप्त भौतिक साक्ष्य हैं.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details