ग्वालियर। दीपावली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में लोग गणेश जी लक्ष्मी जी की कैलेंडर घर ले जा रहे हैं, लेकिन आपको जानकारी या आश्चर्य हुआ कि ग्वालियर के एक परिवार के द्वारा हाथों से गणेश लक्ष्मी की कैलेंडर तैयार किए जाते हैं, जिनकी डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. ग्वालियर का यह परिवार 266 साल से अपनी परंपरा को निभाते आ रहा है और अपने हाथों से 266 साल पुरानी चितेरा कला से तैयार करता है. यह परिवार दीपावली के पूजन के लिए अपने हाथों से कैलेंडर तैयार करता है, इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है.
हाथों से तैयार करते हैं कैलेंडर:दरअसल शहर के चितेराओली में रहने बाले बुजुर्ग पति-पत्नी कन्हैया लाल और पवन कुमारी ने बताया है कि "सिंधिया राजवंश के द्वारा सन 1757 में हमारे परिवार के लोग बुंदेलखंड से ग्वालियर आए थे, तब से वह इसी चितेरा ओली में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले चितेराओली में हर-घर में इस कलाकृति का काम होता था, लेकिन अब यह कल सिर्फ कुछ परिवारों में ही सिमिट कर रह गई है. 85 साल के कलाकार कन्हैयालाल और उनकी पत्नी पवन कुमारी दीपावली के त्योहार पर इन कैलेंडरों को अपने हाथों से तैयार करते हैं. कन्हैया लाल की पत्नी पवन कुमारी ने बताया कि "पति दीपावली के त्योहार पर घर-घर जाकर गणेश लक्ष्मी जी की कलाकृति तैयार करते हैं. उन्होंने कलाकृति बनाना 11 साल की उम्र में अपने पिताजी से सीखी थी, अभी इस कला को बनाने वाले शहर में कुल 10 कलाकार हमारे परिवार से है."
45 दिन पहले शुरू कर देते हैं काम:अपने पति कन्हैयालाल के साथ कैलेंडर को तैयार करने वाली उनकी पत्नी पवन कुमारी ने बताया है कि इन कैलेंडरों को अपने हाथों से तैयार करते हैं, जिसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है. लोगों के जीवन में दीपावली खुशहाली लेकर आए इसलिए इस रंग में गंगाजल मिलाया जाता है, इन्हें बनाने का काम 45 दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि चितेरा कला से बने इन कैलेंडरों की डिमांड डिमांड काफी अधिक होती है, इसलिए पूरे प्रदेश भर में डिमांड के जरिए इन कैलेंडरों को मनाया जाता है. इसके साथ ही ग्वालियर शहर में कन्हैया कुमार घर-घर जाते हैं और दीपावली से पहले चितेरा कला में कलाकृति बना कर आते हैं.