चेन्नई :सीमा शुल्क अधिकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. मामले में गुरुवार को सीमा शुल्क के अधिकारियों ने ओमान एयरलाइंस के माध्यम से भारत पहुंचे 113 यात्रियों की तलाशी ली. इस दौरान 200 से अधिक नए फोन के अलावा 13 किलो सोना जब्त किया गया. जब्त किए सामान की कुल कीमत 14 करोड़ रुपये बताई गई है.
बताया जाता है कि गोपनीय जानकारी मिलने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने विमान के एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही तैयारी कर ली थी. वहीं विमान के पहुंचते ही शुरुआत में कुल 186 यात्रियों को निरीक्षण के लिए हिरासत में लिया गया था. लेकिन सावधानीपूर्वक जांच के बाद 73 यात्रियों को तस्करी में शामिल होने से मुक्त कर दिया गया और उन्हें जाने दिया गया. हालांकि शेष 113 यात्रियों की और अधिक गहनता से जांच की गई. वहीं कथित तौर पर सही जवाब नहीं देने पर इन यात्रियों की तलाशी ली गई.
हालांकि आपत्तियों के बाद भी अधिकारियों ने उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी और एयरपोर्ट पर ही उन्हें भोजन मुहैया कराया गया. इसके बाद अधिकारियों ने अपनी जांच के क्रमा को फिर से शुरू किया जो आधी रात तक जारी रहा. वहीं तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तस्करी का सामान बरामद किया गया. इसमें छुपाकर लाया गया 13 किलो सोना के साथ ही 204 फोन (120 आईफ़ोन और 84 एंड्रॉइड फोन), विदेशी सिगरेट, केसर और लैपटॉप शामिल थे. जब्त की गई इन वस्तुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है.
सीमा शुल्क अधिनियम के तहत 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी करते पाए जाने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. जबकि कम मात्रा में तस्करी करने वालों पर मामला दर्ज किया जा सकता है और उन्हें जमानत पर रिहा किया जा सकता है. फलस्वरूप इस मामले में सभी 113 व्यक्तियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि अधिकारी अब इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार मुख्य तस्करी गिरोह के नेताओं की पहचान करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय राजस्व जांच विभाग और सीमा शुल्क अधिकारी गंभीरता से मामले की जांच में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें - Watch Video: लगेज बैग में सोने के नट-बोल्ट लगाकर कर रहा था तस्करी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार