श्योपुर/शिवपुरी/दतिया/विदिशा :मध्य प्रदेश में नदी-नाले उफान पर है और कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है. लेकिन श्योपुर, शिवपुरी, दतिया में बारिश अभी रुक गई है.जहां पर नदियों का पानी कम होना शुरू हो गया है वहां रेस्क्यू कर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है.
श्योपुर में अब तक 3 लोगों की मौत
श्योपुर जिले में भले ही बारिश रूक गई हो लेकिन, जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. नदियों से घिरे 5 गांव तो अभी भी टापू बने हुए हैं. यहां हजारों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. जिन्हें सेना रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाल रही है. श्योपुर में बारिश से 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. राजस्थान से पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी उफान पर है. नदियों के आसपास टापू पर बसे 28 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन लोगों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के जामखो गांव में एक युवक नाले में बह गया है. युवक के बहने की जानकारी लगते ही SDERF और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पोहरी एसडीओपी निरंतर सिंह राजपूत ने बताया कि जामखो के रहने वाला परमाल प्रजापति भैंस चराने निकला था. इस दौरान उफनते नाले को पार करते समय बह गया, जिसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.