दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चाट और चाऊमीन खाने से 24 बच्चों सहित कई लोग बीमार, इलाके में मचा कोहराम

देवघर में चाट और चाऊमीन खाने से 24 बच्चों सहित कई लोग बीमार हो गए हैं. सभी का सारठ सीएचसी में इलाज किया जा रहा है.

children fell ill after eating chaat and chowmein
children fell ill after eating chaat and chowmein

By

Published : Aug 18, 2023, 10:40 AM IST

देवघर:सारठ प्रखंड के बाउरी टोला में गुरुवार देर रात को मनसा पूजा के मेले में ठेले पर लगे चाट और चाऊमीन खाने से 24 बच्चों सहित कई लोग बीमार पड़ गए. जिसके बाद सभी को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Giridih News: चिकन करी खाते ही बिगड़ी तबीयत, आधा परिवार अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार, सारठ बाउरी टोला में मां मनसा पूजा को लेकर गुरुवार रात को खोरठा गायक सतीश के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. यही पर मेला भी लगा था. जिसमे ठेले पर चाट और चाऊमीन बेचा जा रहा था. यहीं पर कई लोगों और बच्चों ने चाट और चाऊमीन खाया. खाने के बाद अचानक एक के बाद एक लोगों को उल्टियां होने लगीं और वे बीमार होने लगे.

कहा जा रहा है कि इसमें 24 बच्चे सहित कई लोग बीमार पड़ गए. आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सारठ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डॉ सोनू आनंद, डॉ जितेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य कर्मी ने प्राथमिक उपचार किया. इसकी सूचना टाउन थाना प्रभारी शैलेश कुमार को जैसे ही मिली वे एएसआई विशंभर विश्वकर्मा के साथ सीएचसी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

डॉक्टर सोनू आनंद ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी लोग बीमार पड़े हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. बीमार पड़े बच्चों में राज मिर्धा 5 वर्ष, अंचल कुमारी 10, मनीशा कुमारी, कन्हैया कुमार 4 वर्ष, ज्योति कुमारी 5 वर्ष, कार्तिक बाउरी 11 वर्ष, परी कुमारी 8 वर्ष, अरविंद कुमार 5 वर्ष, नैना कुमारी 10 वर्ष, मनी देवी 22 वर्ष, लक्ष्मी देवी 28 वर्ष, अर्चना कुमारी 27 वर्ष, पलक कुमारी 7 वर्ष, सकुंतला देवी 40 वर्ष, खुशी कुमारी 12 वर्ष, प्रियंका देवी 22 वर्ष, पिंटू बाउरी 27 वर्ष, निशा कुमारी 4 वर्ष, मदन सिंह 62 वर्ष, नीलू कुमारी 12 वर्ष, राहुल कुमार 12 वर्ष, शिवम 12 वर्ष, कृष्ण कुमार 10 शामिल हैं.

डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोगों का ज्यादा परेशानी नहीं थी इसलिए उन्हें दवा देकर घर भेज दिया गया है. वहीं सूचना मिलते ही सारठ विधायक रणधीर सिंह सभी बीमार लोगों को देखने के लिए सीएचसी पहुंचे और सभी का हाल जाना. उन्होंने आश्वासन दिया कि ज्यादा गंभीर बीमारी होने पर बेहतर इलाज के लिए उच्च अस्पताल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details