नूंह: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महू गांव के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक्सप्रेसवे पर आज सुबह करीब 8 वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. उसके बाद बस पुल से लटक गई. इश हादसे में बस में सवार देश और विदेश के करीब 15 यात्री घायल हो गए. घायलों में 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनकी नाजुक हालत को देखते हुए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा के डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया है. घायलों में बस चालक सुरेंद्र निवासी पाली राजस्थान और गुजरात के सुमित की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Nuh: तावडू़ में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, वॉल्वो बस अहमदाबाद गुजरात से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए जा रही थी. बस में गुजरात, राजस्थान के अलावा नाइजीरिया के कुछ यात्री सवार थे. जैसे ही हादसे की खबर एनएचएआई के अधिकारियों को लगी तो एंबुलेंस में सभी घायलों को डालकर नजदीकी सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया. चार एंबुलेंस में डालकर घायलों को अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी मदद की. फिलहाल, मांडी खेड़ा अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का उपचार करने में जुटी हुई हैं. इस हादसे में 2 नाइजीरियन महिला यात्री भी घायल हैं.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वॉल्वो बस पलटने से 15 से अधिक यात्री घायल. ये भी पढ़ें:Road Accident In Rewari: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला, हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौत, 2 घायल, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
वहीं, चालक सहित 2 यात्रियों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बस पहले डिवाइडर से टकराई और बाद में पुल से झूल गई. फिरोजपुर झिरका पुलिस अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.