दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक CM येदियुरप्पा का 79वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने इस तरह दी बधाई - जन्‍मदिन की शुभकामनाएं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता बीएस.येदियुरप्पा का आज जन्‍मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी समेत राज्य के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के समर्थकों ने उन्हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

By

Published : Feb 27, 2021, 1:12 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ( B.S.Yedyurappa) का आज (शनिवार) 79वां जन्मदिन है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. वहीं इस मौके पर राज्य के मंत्रियों और मुख्यमंत्री के समर्थकों ने भी उन्हें बढ़चढ़ कर जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, येदियुरप्पा हमारे सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने किसानों के कल्याण और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.

गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री BSYBJP को जन्मदिन की बधाई. कर्नाटक के गरीबों और किसानों के कल्याण के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है. ईश्वर उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें.

पढ़ें-खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- Hand Made in India की बढ़ रही डिमांड

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद मिले.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर दी बधाई

वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कर्नाटक मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. सीतारमण ने येदियुरप्पा को दिये अपने बधाई संदेश में कहा, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी प्रार्थना है कि जनता की सेवा के लिए आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें. येदियुरप्पा आज 78 वर्ष के हो गये हैं.

जन्‍मदिन की शुभकामनाएं के लिए सीएम येदियुरप्पा ने दिया धन्यवाद
जन्‍मदिन की शुभकामनाएं के लिए सीएम येदियुरप्पा ने दिया धन्यवाद

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देने वाले सभी नेताओं को धन्यवाद कहा.

भाजपा मुख्य सचिव रविकुमार सहित कई नेताओं ने दी बधाई

भाजपा के मुख्य सचिव रविकुमार (Ravikumar) सहित कई नेताओं ने सीएम कावेरी आवास का दौरा किया और येदियुरप्पा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details