मुंबई : महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जूझ रहे लोगों को बचाने में सेनाएं भी लगी है और सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है. सीएम उद्घव ठाकरे ने प्रभावित गांव का दौरा किया है और भी सतारा जाने की तैयारी है लेकिन हालात ऐसे हैं जिससे उबरने में दिन नहीं कई महीने लग सकते हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अभी तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 100 लोग लापता हैं. राहत और पुनर्वास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 2,30,000 लोगों को निकाला गया है. कुल 3,248 जानवरों की मौत हुई है और 50 लोग घायल हुए हैं. बाढ़ से लगभग 875 गांव प्रभावित हुए हैं. यह आंकड़ा सरकारी है लेकिन जैसे बारिश ने कहर ढाया है, उससे पता चलता है कि जन-धन की हानि इससे कहीं ज्यादा हुई है.
सीएम कर रहे हवाई सर्वेक्षण
सीएम उद्धव ठाकरे सोमवार को बाढ़ प्रभावित सतारा, सांगली और कोल्हापुर का हवाई सर्वेक्षण कर सकते है. इससे पहले उन्होंने रविवार को कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में भीषण बाढ़ से ग्रस्त चिपलून का दौरा किया था. उस दौरान जगह-जगह सीएम को रोककर लोगों ने अपनी पीड़ा भी बयान की.
सरकार की ओर से रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में से प्रत्येक को 2-2 करोड़ रुपये की आपातकालीन वित्तीय सहायता प्रदान की है. बयान में कहा गया है कि बारिश से प्रभावित सतारा, सांगली, पुणे, कोल्हापुर, ठाणे और सिंधुदुर्ग को भी 50-50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
सेना की ली जा रही है मदद