बडगाम : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को तहरी खाने से 39 लोग अचानक बीमार पड़ गए. घटना जैपुरा चरार शरीफ इलाके की है (Zaipura Charar Sharif area of Budgam). तबीयत बिगड़ती देख आननक्-फानन में सभी को बडगाम अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद 18 लोगों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. बीमार लोगों में 15 बच्चे भी शामिल हैं.
जम्मू कश्मीर : बडगाम में फूड प्वाइजनिंग से 39 बीमार, 18 श्रीनगर रेफर
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) से 39 लोग बीमार पड़ गए. बीमार लोगों में 15 बच्चे भी शामिल हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.
उप जिला अस्पताल चिरार शरीफ में तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि जागीपुरा चिरार शरीफ के करीब 39 लोग अचानक बीमार पड़ गए. उन्होंने कहा कि 18 व्यक्तियों को श्रीनगर रेफर किया गया है. इनमें से 15 बच्चों को सोनावर और 3 को प्रेसिडेंट हॉस्पिटल श्रीनगर भेजा गया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर चिरार शरीफ डॉ. तसवर ने बताया कि 39 लोगों को जैपुरा चिरार शरीफ से अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि 15 बच्चों को श्रीनगर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में और 3 को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- झारखंड : फूड प्वाइजनिंग से 100 बीमार, 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया