दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : शादी समारोह में जा रही बस पलटी, आठ की मौत, कई घायल - शादी समारोह में जा रही बस पलटी

कर्नाटक के मंगलुरु के पास पनातुरु क्षेत्र (केरल) में रविवार को एक बस पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. निजी बस कर्नाटक से लोगों को लेकर एक शादी समारोह में जा रही थी.

मंगलुरु में बस हादसा
मंगलुरु में बस हादसा

By

Published : Jan 3, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 6:21 PM IST

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु के पास पनाथुर क्षेत्र में रविवार को एक बस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. यह हादसा केरल-कर्नाटक सीमा के पास हुआ. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वह क्षेत्र केरल के कसरगोड जिले में आता है.

बस हादसे की तस्वीर

बताया जा रहा है कि निजी बस में सवार लोग कर्नाटक के रहने वाले थे, जो सुल्या से पनाथुर (केरल) एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस एक घर से टकराने के बाद पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

बस हादसे की तस्वीर

पुलिस के मुताबिक, हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जो खतरे से बाहर हैं. जबकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस केस दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details